कब मिलेगा मजदूरों को इंसाफ?

Comments

मजदूरों को इंसाफ तब मिलेगा जब वे संगठित रूप से एक कौम बन जाएंगे और मौजूदा राज को अपने कब्जे में कर लेंगे।
दरअसल मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी और सामाजिक व्यवहार देना न सिर्फ कानून की जिम्मेवारी है,बल्कि हम सब की सामाजिक जिम्मेवारी भी है / मजदूरों और इमानदार व्यवसायियों की दुर्दशा के लिए हमारे देश के भ्रष्ट नेता और अधिकारी पूरी तरह जिम्मेवार हैं /देश और सामाजिक स्थिति की जानकारियों का सजीव चित्रण करता हुआ एक विचारणीय रचना के शानदार प्रस्तुती के लिए धन्यवाद / ऐसे ही विचारों के सार्थक प्रयोग ब्लॉग के जरिये करने से ही ब्लॉग को सशक्त सामानांतर मिडिया के रूप में स्थापित करने में सहायता मिलेगा / हम आपको अपने ब्लॉग पोस्ट http://honestyprojectrealdemocracy.blogspot.com/2010/04/blog-post_16.html पर देश हित में १०० शब्दों में ,विचार व्यक्त करने के लिए आमंत्रित करते हैं / उम्दा विचारों को हमने सम्मानित करने का भी प्राबधान कर रखा है / पिछले हफ्ते उम्दा विचार व्यक्त करने के लिए अजित गुप्ता जी सम्मानित की गयी हैं /

Popular posts from this blog

तपती धरती और प्रकृति का बढ़ता प्रकोप

जीव-जंतुओं की अनोखी दुनिया-46