क्या आप बता सकते हैं कि भारत का वो एकमात्र स्थान कौनसा है, जहां उत्तम क्वालिटी का भोजन सबसे सस्ता मिलता है? यदि आप जानते हैं तो इस बारे में विस्तार से बताएं। इस बारे में हम आपको विस्तार से तीन दिन बाद बताएंगे।
सांसदों को निश्चित रूप से सस्ता खाना मिलता है। परंतु याद रहे यह सुविधा केवल सांसदों के लिए ही नहीं है। संसद के कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी और मान्यता प्राप्त पत्रकार भी इस सुविधा का लाभ उठाते हैं, वहीं आम आदमी इन कीमतों के बारे में सोच भी नहीं सकता।
कीमतों का नमूना तो देखिए- दाल, सब्जी, चार चपाती, चावल या पुलाव, दही और सलाद के साथ शाकाहारी थाली 12.50 रुपये मांसाहारी थाली --- 22 रुपये दही चावल --- 11 रुपये वेज पुलाव --- आठ रुपये, चिकन बिरयानी--- 34 रुपये, फिश करी,चावल --- 13 रुपये, राजमा चावल --- सात रुपये, चिकन करी --- 20.50 रुपये चिकन मसाला -- 24.50 रुपये बटर चिकन --- 27 रुपये चपाती --- १ रुपये एक प्लेट चावल --- २ रुपये डोसा ---- ४ रुपये खीर ----- 5.50 रुपये/कटोरी छोटा फ्रूट केक ---- 9.50 रुपये फ्रूट सलाद ---- 7.०० रुपये
जी गजेन्द्र जी, बिल्कुल सही फरमाया आपने. यह इस देश की विड़म्बना ही है कि एक ओर जहां इस देश में करोड़ों लोगों को एक समय का भरपेट भोजन भी नसीब नहीं होता, वहीं लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर ‘संसद भवन’ की कैंटीन में एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध हैं लेकिन आम जनता के लिए नहीं बल्कि 50 हजार से अधिक मासिक वेतन लेने वाले सांसदों, संसद की कार्यवाही को कवर करने वाले मान्यता प्राप्त पत्रकारों, सुरक्षा कर्मियों और संसद भवन में काम करने वाले कर्मियों को ही लगभग मुफ्त बराबर यह लजीज भोजन उपलब्ध होता है. क्या यह इस देश की गरीब जनता के साथ एक भद्दा मजाक नहीं!
. योगेश कुमार गोयल (मीडिया केयर नेटवर्क) दुबला-पतला 12 फुट लंबा जहरीला सांप ‘बुशमास्टर’ मध्य अमेरिका तथा दक्षिण अमेरिका के उष्णकटिबंधीय स्थानों में पाया जाने वाला पिट वाइपर समूह का ‘बुशमास्टर’ सांप बेहद विषैला सांप है, जिसका संबंध रैटल स्नैक से भी है। बिल्कुल दुबला-पतला यह सांप 12 फुट तक लंबा होता है, जिसके विषदंत की लम्बाई भी एक इंच तक होती है। मादा बुशमास्टर एक बार में 12 तक अण्डे देती है। बुशमास्टर के शरीर का पिछला भाग लाल या पीला होता है, जिस पर तिरछे गहरे बांड भी होते हैं और आंख से लेकर मुंह तक एक लंबी लकीर भी होती है। (एम सी एन) दरियाई घोड़ा: जिसके शरीर से निकलता है गुलाबी पसीना अपने वैज्ञानिक नाम ‘हिप्पोपोटेमस’ के नाम से जाना जाने वाला दरियाई घोड़ा हाथी तथा गैंडे के बाद धरती पर सबसे बड़ा जीव है लेकिन इस जानवर की हैरानी में डालने वाली सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह एकमात्र ऐसा जानवर है, जिसके शरीर से गुलाबी पसीना निकलता है। दरियाई घोड़े प्रायः 6 से 10 फुट तक लंबे होते हैं किन्तु कांगो के घने जंगलों में 10 से 14 फुट लंबे दरियाई घोड़े भी देखे जा सकते हैं। व्यस्क दरियाई घोड़े का वजन तकरीब...
‘पंजाब केसरी’ के सम्पादकीय पृष्ठ पर गंभीर पर्यावरणीय समस्याओं को रेखांकित करता विशेष लेख ‘पंजाब करी’ के सम्पादकीय पृष्ठ पर गंभीर पर्यावरणीय समस्याओं को रेखांकित करता विशेष लेख ‘पंजाब केसरी’ के सम्पादकीय पृष्ठ पर गंभीर पर्यावरणीय समस्याओं को रेखांकित करता विशेष लेख ‘पंजाब केसरी’ के सम्पादकीय पृष्ठ पर गंभीर पर्यावरणीय समस्याओं को रेखांकित करता विशेष लेख
Comments
दाल, सब्जी, चार चपाती, चावल या पुलाव, दही और सलाद के साथ शाकाहारी थाली 12.50 रुपये
मांसाहारी थाली --- 22 रुपये
दही चावल --- 11 रुपये
वेज पुलाव --- आठ रुपये,
चिकन बिरयानी--- 34 रुपये,
फिश करी,चावल --- 13 रुपये,
राजमा चावल --- सात रुपये,
चिकन करी --- 20.50 रुपये
चिकन मसाला -- 24.50 रुपये
बटर चिकन --- 27 रुपये
चपाती --- १ रुपये
एक प्लेट चावल --- २ रुपये
डोसा ---- ४ रुपये
खीर ----- 5.50 रुपये/कटोरी
छोटा फ्रूट केक ---- 9.50 रुपये
फ्रूट सलाद ---- 7.०० रुपये
न जाने ये कैसे विडंबना है | ऐसा नहीं कि ये खबर मीडिया से दूर है लेकिन जो पत्रकार यहाँ खुद छककर भोजन करते हैं वो भला क्यूँ इसे मुख्य खबर बनायेंगे |
---------
भगवान के अवतारों से बचिए!
क्या सचिन को भारत रत्न मिलना चाहिए?
जी गजेन्द्र जी,
बिल्कुल सही फरमाया आपने. यह इस देश की विड़म्बना ही है कि एक ओर जहां इस देश में करोड़ों लोगों को एक समय का भरपेट भोजन भी नसीब नहीं होता, वहीं लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर ‘संसद भवन’ की कैंटीन में एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध हैं लेकिन आम जनता के लिए नहीं बल्कि 50 हजार से अधिक मासिक वेतन लेने वाले सांसदों, संसद की कार्यवाही को कवर करने वाले मान्यता प्राप्त पत्रकारों, सुरक्षा कर्मियों और संसद भवन में काम करने वाले कर्मियों को ही लगभग मुफ्त बराबर यह लजीज भोजन उपलब्ध होता है.
क्या यह इस देश की गरीब जनता के साथ एक भद्दा मजाक नहीं!
sabse sasta bhojan unke liye jinki masik aay (legal monthly income) kareeb 80000 Rs hai...
sabse sasta bhojan unke liye jinki masik aay (legal monthly income) kareeb 80000 Rs hai...