पूर्व राज्यपाल ने दिया योगेश कुमार गोयल को ‘निष्पक्ष व नैतिक पत्रकारिता सम्मान’

‘मीडिया केयर नेटवर्क’ के समूह सम्पादक वरिष्ठ पत्रकार श्री योगेश कुमार गोयल को 22 दिसम्बर 2013 को ‘अखिल भारतीय स्वतंत्र लेखक मंच’ द्वारा वर्ष 2013 के ‘निष्पक्ष एवं नैतिक पत्रकारिता सम्मान’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान नई दिल्ली स्थित मुक्तधारा ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह में सात राज्यों के पूर्व राज्यपाल व केन्द्रीय मंत्री महामहिम डा. भीष्म नारायण सिंह तथा दिल्ली के पूर्व महापौर महेश चंद शर्मा के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय संयोजक रामानुज सिंह सुन्दरम् ने श्री गोयल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके लेखन की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि महामहिम डा. भीष्म नारायण सिंह तथा पूर्व महापौर महेश चंद शर्मा ने सम्मान स्वरूप श्री गोयल को विशिष्ट प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल एवं माला प्रदान की। उल्लेखनीय है कि श्री गोयल पिछले कई वर्षों से तीन प्रतिष्ठित फीचर एजेंसियों का संचालन एवं सम्पादन कर रहे हैं तथा पिछले ढ़ाई दशकों में देशभर के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में विभिन्न विषयों पर उनके अभी तक हजारों लेख प्रकाशित हो चुके हैं। उन्हे...