‘निष्पक्ष एवं नैतिक पत्रकारिता सम्मान’ के लिए चयनित हुए योगेश कुमार गोयल



वरिष्ठ पत्रकार श्री योगेश कुमार गोयल को ‘अखिल भारतीय स्वतंत्र लेखक मंच’ द्वारा वर्ष 2013 के ‘निष्पक्ष एवं नैतिक पत्रकारिता सम्मान’ के लिए चयनित किया गया है। उन्हें यह सम्मान संस्था द्वारा 22 दिसम्बर 2013 को गोल मार्किट, नई दिल्ली में मुक्तधारा ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि श्री गोयल पिछले कई वर्षों से तीन प्रतिष्ठित फीचर एजेंसियों का संचालन एवं सम्पादन कर रहे हैं तथा पिछले ढ़ाई दशकों में देशभर के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में विभिन्न विषयों पर उनके अभी तक हजारों लेख प्रकाशित हो चुके हैं। उन्हें अब तक सरकारी व कई प्रतिष्ठित गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा दर्जनों सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। उनकी अब तक तीन पुस्तकें ‘मौत को खुला निमंत्रण’, ‘जीव-जंतुओं की अनोखी दुनिया’ तथा ‘तीखे तेवर’ प्रकाशित हो चुकी हैं और ये तीनों ही पुस्तकें विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत की जा चुकी हैं। आकाशवाणी से भी उनकी अनेक विशेष वार्ताएं प्रसारित हो चुकी हैं।


Comments

Popular posts from this blog

तपती धरती और प्रकृति का बढ़ता प्रकोप

पंखों वाली गाय !