योगेश गोयल को ‘पं. हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य सम्मान’




हरियाणा के प्रतिष्ठित लेखक व पत्रकार श्री योगेश कुमार गोयल को गत दिनों मथुरा (उत्तर प्रदेश) की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था ‘पं. हरप्रसाद पाठक-समृति बाल साहित्य पुरस्कार समिति’ द्वारा उनकी पुस्तक ‘जीव-जंतुओं की अनोखी दुनिया’ के लिए ‘पं. हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य सम्मान-2010’ प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री गोयल की यह पुस्तक वर्ष 2009 में ‘हरियाणा साहित्य अकादमी’ के सौजन्य से प्रकाशित हुई थी तथा इस पुस्तक के लिए उन्हें इससे पूर्व दौसा (राजस्थान) की साहित्यिक एवं समाजसेवी संस्था ‘अनुराग सेवा संस्थान’ द्वारा भी ‘स्व. सुरेश चन्द्र शर्मा स्मृति अनुराग साहित्य सम्मान-2009’ से सम्मानित किया जा चुका है। अभी तक तीन पुस्तकें (‘मौत को खुला निमंत्रण’, ‘जीव-जंतुओं की अनोखी दुनिया’ तथा ‘तीखे तेवर’) लिख चुके श्री गोयल 21 वर्षों से साहित्य सृजन एवं पत्रकारिता में सक्रिय हैं तथा पिछले 11 वर्षों से ‘मीडिया केयर ग्रुप’ के अंतर्गत तीन समाचार-फीचर सेवाओं का निरन्तर संचालन एवं सम्पादन कर रहे हैं, जिनकी सेवाएं देशभर के तीन दर्जन से भी अधिक प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाएं नियमित ले रहे हैं। उनकी अनेक विशेष वार्ताएं आकाशवाणी के रोहतक केन्द्र से प्रसारित हो चुकी हैं। साहित्य एवं पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें अब तक सरकारी व कई प्रतिष्ठित गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा दर्जनों सम्मान मिल चुके हैं।

- प्रबंधक

मीडिया केयर ग्रुप

Comments

Popular posts from this blog

तपती धरती और प्रकृति का बढ़ता प्रकोप