इलाहाबाद डाक परिक्षेत्र ने अर्जित किया 1 अरब से ज्यादा राजस्व




इलाहाबाद डाक परिक्षेत्र में विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने एवं अधिकाधिक राजस्व अर्जन हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान समारोह 24.04.13 को इलाहाबाद प्रधान डाकघर परिसर स्थित पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में किया गया। इलाहाबाद डाक परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करके ही किसी कार्य में अच्छा रिजल्ट पाया जा सकता है और यह एक स्वस्थ प्रतियोगिता के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आगे बढ़ाने का माध्यम है। उन्होेने बताया कि डाक विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना राजस्व बढ़ाया है और इलाहाबाद डाक परिक्षेत्र को वित्तीय वर्ष 2011-12 के 1 अरब 7 करोड़ के सापेक्ष 2012-13 में कुल 1 अरब 18 करोड़ 32 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ जो कि पिछले वित्तीय वर्ष से 10 प्रतिशत ज्यादा है।

श्री यादव के अनुसारयह वर्ष डाक विभाग के लिये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी वर्ष डाकघरों में कोर बैकिंग साल्यूशन भी लागू होना है। जिसके माध्यम से डाकघरों द्वारा इंटरनेट बैंकिंग, आन लाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एवं एटीएम सेवायें इत्यादि दी जा सकेंगी। डाकघरोें में सीबीएस लागू होने पर राजस्व में और भी वृद्धि की उम्मीद जतायी।

Comments

Popular posts from this blog

तपती धरती और प्रकृति का बढ़ता प्रकोप

पंखों वाली गाय !