अन्ना ने लिख डाला इतिहास में एक नया अध्याय






सोई हुई सरकार को गहरी नींद से जगाकर आजादी के बाद देश के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने पर अन्ना एवं समस्त देशवासियों को बधाई.  अन्ना तुझे सलाम!
 
देश को ‘दूसरी आजादी’ दिलाने के लिए अन्ना के योगदान एवं तप को यह देश सदैव याद रखेगा और अन्ना का नाम देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा.  वैसे भ्रष्टाचार के खिलाफ यह जंग अभी बहुत लंबी चलेगी.
 
कहां गए अन्ना को भ्रष्ट, जाहिल और भगोड़ा हवलदार कहने वाले कांग्रेस के सिपहसालार?
 
जय हो अन्ना! जय हो जनता जनार्दन!! जय भारत!!!

Comments

Popular posts from this blog

जीव-जंतुओं की अनोखी दुनिया-46

तपती धरती और प्रकृति का बढ़ता प्रकोप