अब आप भी सुझा सकते हैं डाक टिकटों की थीम


अगर आप चाहते हैं कि आपकी पंसद का डाक टिकट जारी होना चाहिए तो इसके लिए भारतीय डाक विभाग ने एक विशेष सुविधा मुहैया करा है। इस संबंध में इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव कहना है कि इसके लिए डाक विभाग राष्ट्रीय स्तर पर एक पोल (मत) कर रहा है, जिसके तहत लोगों से विभिन्न विषयों पर डाक टिकट जारी करने हेतु सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। इस संबंध में कला, संस्कृति, राष्ट्रीय विरासत, फूल और पौधे, खेल, वन्य जीवन, प्रकृति,ऐतिहासिक स्मारक, बच्चों से जुड़े विषय और विश्व स्मारकों पर सुझाव दिये जा सकते हैं। इनमें से राष्ट्रीय स्तर के तीन सर्वश्रेष्ठ सुझावों को वर्ष 2014 में जारी किये जाने वाले डाक टिकटों की सूची में शामिल किया जायेगा और विभाग द्वारा जारी की जाने वाली सूचना विवरणिका में संबंधित व्यक्ति का उल्लेख भी किया जायेगा।

डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव के अनुसार व्यक्तिव, संस्थान एवं इवेंट्स (घटना या वृतांत ) से जुड़े विषयों से संबंधित सुझाव मान्य नहीं होंगे। 15 फरवरी, 2013 तक चलने वाले इस ’’डाक टिकट सुझायें’’ अभियान के तहत
पर सुझाव ई-मेल द्वारा भेजे जा सकते है।
अपने सुझाव आप 15 फरवरी तक ई-मेल कर सकते हैं

Comments

Popular posts from this blog

तपती धरती और प्रकृति का बढ़ता प्रकोप

पंखों वाली गाय !