विश्व का सबसे बदबूदार पौधा
जी हां, ये है विश्व का सबसे बदबूदार पौधा, जो सड़े हुए मांस जैसी अत्यंत तीखी दुर्गन्ध छोड़ता है। इस पौधे के संबंध में सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह पौधा मात्र तीन दिन ही जीवित रहता है। ‘एमोरफोफालस टाइटानम’ नामक इस पौधे की गिनती विश्व के सबसे बड़े पौधों में भी होती है। यह दृश्य है बेल्जियम के नेशनल बौटेनिक गार्डन का, जहां पर्यटक बड़े कौतूहल से इस पौधे को निहार रहे हैं।
Comments