लीजिए प्रस्तुत है ‘कौन है ये हसीना’ का सही जवाब


हमने कल आपसे पूछा था कि यह फोटो किस हसीना का है?

जी हां, यह हसीना है बॉलीवुड की सिजलिंग ब्यूटी प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा, जो यशराज फिल्मस की आने वाली फिल्म से बतौर हीरोइन अपने ग्लैमरस कैरियर का आगाज कर रही हैं। वैसे तो यशराज फिल्मस के साथ परिणीता का पुराना रिश्ता है, वह पहले से ही बतौर मार्किटिंग एक्जिक्यूटिव यशराज फिल्मस के साथ जुड़ी हुई थी और अब यशराज की मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ में महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह तथा अनुष्का शर्मा लीड रोल कर रहे हैं।

Comments

Udan Tashtari said…
चलिये, हमारा जबाब सही रहा.
श्री गजेन्द्र सिंह तथा ‘उड़न तश्तरी’ से श्री समीर लाल ने ‘कौन है ये हसीना’ का सही उत्तर दिया. उनका आभार.

Popular posts from this blog

जीव-जंतुओं की अनोखी दुनिया-46

तपती धरती और प्रकृति का बढ़ता प्रकोप