छोटे बच्चों में एंटीबायोटिक्स की अधिकता बढ़ाती है दमे का खतरा


छोटे-छोटे बच्चों को भी उनकी छोटी-बड़ी हर बीमारी में एंटीबायोटिक्स दिया जाना एक आम बात हो गई है लेकिन बच्चों को कुछेक बीमारियों में उन्हें एंटीबायोटिक दवाओं की अधिक डोज भी देनी पड़ती है मगर एक शोध रिपोर्ट में बताया गया है कि छोटे बच्चों को अधिक मात्रा में एंटीबायोटिक्स देने से उनमें कम उम्र में ही दमा होने का खतरा बढ़ जाता है। एक हैल्थ मैग्जीन में प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों को काफी कम उम्र में ही अधिक मात्रा में एंटीबायोटिक दवाएं दिए जाने से बच्चे दमे के शिकार हो सकते हैं। ज्यादा छोटे बच्चों को प्रायः आहारनाल में संक्रमण होने पर अधिक मात्रा में एंटीबायोटिक दवाएं दी जाती हैं किन्तु शोध के मुताबिक इन दवाओं के असर से ऐसे बच्चों में भविष्य में दमा होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे बच्चों में बचपन में दमे का शिकार होने का खतरा 46 फीसदी तक बढ़ जाता है। सात साल की उम्र तक इन दवाओं के असर से बच्चों में दमा हो सकता है।

प्रस्तुति: योगेश कुमार गोयल

Comments

Popular posts from this blog

तपती धरती और प्रकृति का बढ़ता प्रकोप

पंखों वाली गाय !