टांगों से खून की पिचकारी छोड़ता है ‘लेडी बर्ड’

-- योगेश कुमार गोयल (मीडिया केयर नेटवर्क)

जी नहीं, ‘लेडी बर्ड’ अपने नाम के अनुरूप कोई मादा पक्षी नहीं है, न ही यह कोई नर पक्षी है बल्कि वास्तव में यह एक ऐसा आकर्षक रंग-बिरंगा भुनगा है, जो अपनी टांगों से खून की पिचकारी छोड़ने के लिए जाना जाता है। यह भुनगा अपनी टांगों से खून की पिचकारी बेवजह ही नहीं छोड़ता बल्कि जब यह किसी दूसरे जीव-जंतु को देखकर घबरा जाता है या भयभीत होता है, तभी अपनी टांगों से रक्त की पिचकारी छोड़ता है। सवाल यह है कि आखिर टांगों से इतना खून निकाल देने के बाद भी यह जीवित कैसे रहता है? इसका कारण यह है कि इस भुनगे के शरीर में सिर्फ रक्तवाहिनियों में ही रक्त नहीं रहता बल्कि इसके पूरे शरीर में रक्त भरा रहता है। सारे शरीर में भरा यह रक्त इसके सभी अंग-प्रत्यंगों को भिगोये रखता है। जब यह कोई खतरा भांपकर भयभीत अवस्था में रक्त की पिचकारी छोड़ना चाहता है, तब यह अपने पेट को दबाकर शरीर में रक्त दबाव बढ़ा लेता है। इस वजह से इसकी टांगों के जोड़ों की पतली त्वचा एकाएक फट जाती है और वहां से खून ऐसे निकल पड़ता है, मानो इसने खून की पिचकारी छोड़ी हो। (एम सी एन)

Comments

Popular posts from this blog

तपती धरती और प्रकृति का बढ़ता प्रकोप

पंखों वाली गाय !