जीव-जंतुओं की अनोखी दुनिया-46
. योगेश कुमार गोयल (मीडिया केयर नेटवर्क) दुबला-पतला 12 फुट लंबा जहरीला सांप ‘बुशमास्टर’ मध्य अमेरिका तथा दक्षिण अमेरिका के उष्णकटिबंधीय स्थानों में पाया जाने वाला पिट वाइपर समूह का ‘बुशमास्टर’ सांप बेहद विषैला सांप है, जिसका संबंध रैटल स्नैक से भी है। बिल्कुल दुबला-पतला यह सांप 12 फुट तक लंबा होता है, जिसके विषदंत की लम्बाई भी एक इंच तक होती है। मादा बुशमास्टर एक बार में 12 तक अण्डे देती है। बुशमास्टर के शरीर का पिछला भाग लाल या पीला होता है, जिस पर तिरछे गहरे बांड भी होते हैं और आंख से लेकर मुंह तक एक लंबी लकीर भी होती है। (एम सी एन) दरियाई घोड़ा: जिसके शरीर से निकलता है गुलाबी पसीना अपने वैज्ञानिक नाम ‘हिप्पोपोटेमस’ के नाम से जाना जाने वाला दरियाई घोड़ा हाथी तथा गैंडे के बाद धरती पर सबसे बड़ा जीव है लेकिन इस जानवर की हैरानी में डालने वाली सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह एकमात्र ऐसा जानवर है, जिसके शरीर से गुलाबी पसीना निकलता है। दरियाई घोड़े प्रायः 6 से 10 फुट तक लंबे होते हैं किन्तु कांगो के घने जंगलों में 10 से 14 फुट लंबे दरियाई घोड़े भी देखे जा सकते हैं। व्यस्क दरियाई घोड़े का वजन तकरीब...
Comments
महाविद्यालय सागर म.प्र. मेँ प्रवेश लिया था जिसकी परीक्षा मैँने उत्तीर्ण
कर ली है रोल नं. 1346933, स्कालरशिप नं. 1006627 और अंकसूची,टी.सी,
माइग्रेशन प्रणाम पत्र माँगने पर काँलेज द्रारा फीस की माँग की जा रही है
जब कि शासन के आदेशानुसार 149/596/164 आयुक्त उच्च शिक्षा/अ.प्र./11
अनुसूचित जाति के छात्रोँ को प्रवेश के समय एक मुश्त फीस 20,000 भुगतान
से छूट प्रदान की गई थी और कहाँ गया था कि आदिमजाति कल्याण विभाग सागर
म.प्र. का प्रमाण पत्र जमा करने पर फीस प्रति पूर्ति शासन के पोस्ट
मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंर्तगत नियमानुसार अनुसूचित जाति के
छात्रो की फीस की पूर्ति उनके जाति,निवास,आय प्रमाण पत्र के आधार पर फीस
की पूर्ति की जाएगी काँलेज मेँ अंकसूची माँगने पर कहाँ जाता है कि आपकी
छात्रवृत्ति 9700 पास हुई है और अब आप 10300 की राशि जमा करके अंकसूची
प्राप्त कर सकते है अगर फीस जमा नही करते है तो आपकी अंकसूची नहीँ दी
जाएगी।मै क्या करु! 9893775163