‘दिल्ली प्रेस’ की पत्रिका ‘सरस सलिल’ में प्रकाशित हमारी कवर स्टोरी

‘दिल्ली प्रेस’ की पत्रिका ‘सरस सलिल’ के पिछले अंक में प्रकाशित अपनी कवर स्टोरी आपसे साझा कर रहा हूं. इस पर आपकी टिप्पणियों एवं सुझावों का स्वागत है.




Comments

मैनेँ बी.एड़.मेँ प्रवेश सत्र 2010-11 मेँ शासन के आदेशानुसार ओमश्री
महाविद्यालय सागर म.प्र. मेँ प्रवेश लिया था जिसकी परीक्षा मैँने उत्तीर्ण
कर ली है रोल नं. 1346933, स्कालरशिप नं. 1006627 और अंकसूची,टी.सी,
माइग्रेशन प्रणाम पत्र माँगने पर काँलेज द्रारा फीस की माँग की जा रही है
जब कि शासन के आदेशानुसार 149/596/164 आयुक्त उच्च शिक्षा/अ.प्र./11
अनुसूचित जाति के छात्रोँ को प्रवेश के समय एक मुश्त फीस 20,000 भुगतान
से छूट प्रदान की गई थी और कहाँ गया था कि आदिमजाति कल्याण विभाग सागर
म.प्र. का प्रमाण पत्र जमा करने पर फीस प्रति पूर्ति शासन के पोस्ट
मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंर्तगत नियमानुसार अनुसूचित जाति के
छात्रो की फीस की पूर्ति उनके जाति,निवास,आय प्रमाण पत्र के आधार पर फीस
की पूर्ति की जाएगी काँलेज मेँ अंकसूची माँगने पर कहाँ जाता है कि आपकी
छात्रवृत्ति 9700 पास हुई है और अब आप 10300 की राशि जमा करके अंकसूची
प्राप्त कर सकते है अगर फीस जमा नही करते है तो आपकी अंकसूची नहीँ दी
जाएगी।मै क्या करु! 9893775163

Popular posts from this blog

तपती धरती और प्रकृति का बढ़ता प्रकोप